जिंदा जले नौ लोग: आग में घिरी बस के अंदर से आ रही थी मासूम की आवाज, मुझे बचा लो नाना; कई को बचाया पर खुद न बचा

जिंदा जले नौ लोग: आग में घिरी बस के अंदर से आ रही थी मासूम की आवाज, मुझे बचा लो नाना; कई को बचाया पर खुद न बचा
रात का गहरा अंधेरा और सुनसान हाईवे पर आग की लपटों से घिरी बस। बस में सवारों को बचाने के लिए आसपास के ग्रामीणों के साथ ही बस में से उतरे कुछ लोग मशक्कत करने में लगे थे। इसके बावजूद एसी बस का संकरा रास्ता इस बचाव कार्य को प्रभावित कर रहा था।
रात का गहरा अंधेरा और सुनसान हाईवे पर आग की लपटों से घिरी बस। बस में सवारों को बचाने के लिए आसपास के ग्रामीणों के साथ ही बस में से उतरे कुछ लोग मशक्कत करने में लगे थे। इसके बावजूद एसी बस का संकरा रास्ता इस बचाव कार्य को प्रभावित कर रहा था।
