ग्राउंड रिपोर्ट: यूपी की ये सीट सुरक्षित… प्रत्याशी असुरक्षित; उम्मीदवारों की राह में बिछे नाराजगी के कांटे

ग्राउंड रिपोर्ट: यूपी की ये सीट सुरक्षित… प्रत्याशी असुरक्षित; उम्मीदवारों की राह में बिछे नाराजगी के कांटे
राजधानी लखनऊ की ग्रामीण लोकसभा सीट मोहनलालगंज के न केवल समीकरण अलग हैं, मिजाज और अंदाज भी अलग हैं। 35.78 फीसदी दलित आबादी वाली यह सीट 1962 में अस्तित्व में आने के बाद से अब तक अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है।
राजधानी लखनऊ की ग्रामीण लोकसभा सीट मोहनलालगंज के न केवल समीकरण अलग हैं, मिजाज और अंदाज भी अलग हैं। 35.78 फीसदी दलित आबादी वाली यह सीट 1962 में अस्तित्व में आने के बाद से अब तक अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है।
