‘बीमार’ पड़ीं एंबुलेंस: राजधानी में एक सप्ताह से सर्वर डाउन, मदद के लिए मरीज हो रहे परेशान

‘बीमार’ पड़ीं एंबुलेंस: राजधानी में एक सप्ताह से सर्वर डाउन, मदद के लिए मरीज हो रहे परेशान
कीर्ति नगर से एक मरीज को अस्पताल के लिए लेकर निकली एंबुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई। मरीज को रमेश नगर के पास एक अस्पताल में पहुंचाना था। एंबुलेंस मरीज को लेकर करीब एक किलोमीटर ही चली होगी कि अचानक मोती नगर लाल बत्ती के पास पहिया मुड़ गया।
कीर्ति नगर से एक मरीज को अस्पताल के लिए लेकर निकली एंबुलेंस रास्ते में ही खराब हो गई। मरीज को रमेश नगर के पास एक अस्पताल में पहुंचाना था। एंबुलेंस मरीज को लेकर करीब एक किलोमीटर ही चली होगी कि अचानक मोती नगर लाल बत्ती के पास पहिया मुड़ गया।
