WB: 19 सालों से लापता वायु सैनिक बेटे की बाट जोहते पथरा गईं मां की आखें, पोती के सवालों के नहीं है कोई जवाब

WB: 19 सालों से लापता वायु सैनिक बेटे की बाट जोहते पथरा गईं मां की आखें, पोती के सवालों के नहीं है कोई जवाब
राह देखते-देखते गुजर गए 19 बरस, लेकिन लापता बेटे की कोई खबर नहीं आई। मां के दिल का एक कोना आज भी कहता है, बेटा आएगा और अपने वादों को पूरा करेगा। उम्मीद का दामन है कि छोड़ा नहीं है।
राह देखते-देखते गुजर गए 19 बरस, लेकिन लापता बेटे की कोई खबर नहीं आई। मां के दिल का एक कोना आज भी कहता है, बेटा आएगा और अपने वादों को पूरा करेगा। उम्मीद का दामन है कि छोड़ा नहीं है।
