Karnataka: प्रज्ज्वल रेवन्ना ने म्यूनिख से बंगलूरू का टिकट किया बुक, 31 मई को भारत लौटने की संभावना

Karnataka: प्रज्ज्वल रेवन्ना ने म्यूनिख से बंगलूरू का टिकट किया बुक, 31 मई को भारत लौटने की संभावना
दो दिन पहले हासन सांसद ने एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने का वादा किया था। सूत्रों ने बताया कि हासन के सांसद इससे पहले दो बार जर्मनी से फ्लाइट का टिकट कैंसल कर चुके हैं।
दो दिन पहले हासन सांसद ने एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने का वादा किया था। सूत्रों ने बताया कि हासन के सांसद इससे पहले दो बार जर्मनी से फ्लाइट का टिकट कैंसल कर चुके हैं।
