Cyclone Remal: सरकारी खजाने पर भारी पड़ रहे चक्रवाती तूफान; तितली, गाजा, बुलबुल और बिपरजॉय भी मचा चुके तबाही

Cyclone Remal: सरकारी खजाने पर भारी पड़ रहे चक्रवाती तूफान; तितली, गाजा, बुलबुल और बिपरजॉय भी मचा चुके तबाही
तीन साल पहले ही ‘तौकते और यास’ चक्रवात ने खूब तबाही मचाई थी। हालांकि इनके गुस्से का अंदाजा, केंद्र सरकार को पहले से हो गया था। सरकार ने समय रहते कुछ उपाय कर दिए। इसके बावजूद दस हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हो गई।
तीन साल पहले ही ‘तौकते और यास’ चक्रवात ने खूब तबाही मचाई थी। हालांकि इनके गुस्से का अंदाजा, केंद्र सरकार को पहले से हो गया था। सरकार ने समय रहते कुछ उपाय कर दिए। इसके बावजूद दस हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हो गई।
