मुरादाबाद में अमित शाह: यूपी से पहले व्यापारी…अब गुंडे कर रहे पलायन, कैराना जैसी स्थिति योगी सरकार में खत्म

मुरादाबाद में अमित शाह: यूपी से पहले व्यापारी…अब गुंडे कर रहे पलायन, कैराना जैसी स्थिति योगी सरकार में खत्म
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुरादाबाद में कहा कि पश्चिमी यूपी में पहले डर का माहौल था। कारोबारी अपनी जमीन, दुकान और मकान छोड़कर पलायन करने को मजबूर थे। अब योगी सरकार में यहां से गुंडे और माफिया पलायन कर रहे हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुरादाबाद में कहा कि पश्चिमी यूपी में पहले डर का माहौल था। कारोबारी अपनी जमीन, दुकान और मकान छोड़कर पलायन करने को मजबूर थे। अब योगी सरकार में यहां से गुंडे और माफिया पलायन कर रहे हैं।
